Famous small screen actress and Big Boss fame Devoleena Bhattacharjee is seen creating panic on social media every day. She remains in the discussion with her fans, sometimes sharing bold photoshoots and sometimes hot videos. Today, on the occasion of her birthday, Devoleena gave a special surprise to the fans in a yellow bikini. She has shared a video on her social account doing belly dance. Seeing which everyone is going crazy.Devoleena has shared a video on her Instagram account, in which she is seen wearing a yellow bikini, a scarf tied around her waist and is seen doing belly dance in a very fun style. Devo sometimes smiles in front of the camera and sometimes dances showing sizzling performances. She is seen giving flying kisses to the fans before starting the dance. Someone is capturing his bold and beautiful moves from behind the camera. Watch the dance video of Devoleena going viral here.
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम देवोलीना भट्टाचार्जी आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाती नजर आ जाती हैं। वो अपने फैंस के साथ कभी बोल्ड फोटोशूट तो कभी हॉट वीडियो शेयर करते हुए चर्चा में बनी रहती हैं। आज अपने जन्मदिन के मौके पर भी देवोलीना ने फैंस को यलो बिकिनी में एक खास सरप्राइज दिया। उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर बेली डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर सभी क्रेजी हुए जा रहे हैं। देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो यलो बिकिनी पहने नजर आ रही हैं, उन्होंने कमर पर एक स्कार्फ बांधा हुआ है और बेहद मस्ती भरे अंदाज में बेली डांस करती दिखआई दे रही हैं। देवो कभी कैमरे के सामने मुस्कुराती हैं और कभी सिजलिंग अदाएं दिखाते हुए डांस करती हैं। वो डांस शुरू करने से पहले फैंस को फ्लाइंग किस भी देती दिख रही हैं। कैमरे के पीछे से कोई उनके बोल्ड और खूबसूरत मूव्स कैप्चर कर रहा है।
#DevoleenaBhattacharjeeBikiniBellyDance